अनुविभाग स्तर क्रिकेट का आयोजन
“अनुभाग स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में थांदला ने जीता फाइनल”
थांदला – पुलिस विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समस्त खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा किया जा रहा है,
द्वितीय चरण में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दशहरा खेल मैदान पर आयोजित किया गया,
“भगवा क्लब थांदला और लक्की स्पोर्ट्स काकनवानी” के बीच (ओपन) फाइनल मैच में थांदला ने 6 ओवर में खड़ा किया 107 रनों का पहाड़, जवाब में काकनवानी ने 6 ओवर में 81 रन बनाये तथा थांदला ने फाइनल मैच जीता,
“क्रिकेट अंडर-18” थांदला और मेघनगर के बीच फाइनल मैच में थांदला 3 रन से फाइनल मैच जीता, जूनियर तथा सीनियर दोनों ही वर्गों में थांदला विजेता रहा, समस्त मैचों में अंपायरिंग कमल भूरिया और मनीष राजपूत ने की, क्रिकेट खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवा समन्वयक मेघनगर प्रिया हटीला का महत्वपूर्ण योगदान रहा,
इस अवसर पर एसडीओपी रविंद्र राठी तथा जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने खिलाड़ियों तथा समस्त स्टाफ की जमकर प्रशंसा की l