Life StyleTechWorld

स्थाई वारंटी पुलिस की गिरफ्त में

ईनामी स्थाई वारंटी थांदला पुलिस की गिरफ्त में

जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा वर्तमान में लंबित स्थाई / फरारी वारंट की तामिली ‍पर जोर दिया जा रहा है तथा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाकर समस्त थाना प्रभारियों को तामिली अधिक से अधिक हो इस हेतु निर्देशित किया जा रहा है । इसी निर्देशन पर थाना थांदला टीम को आज दिनांक 21.03.2024 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी दिनेश पिता रालु भावर नौगावा रावला फलिया जो कि माननीय JMFC महोदय न्यायालय थांदला के फौमुन 2093/17 धारा 294, 323 ,504, भादवि में फरार है तथा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 2000 रूपये की उद्घोषणा भी जारी की गई है एवं वारंटी नौगांवा में चाय की होटल पर बैठा है। जिस पर टीम द्वारा दबिश देकर वारंटी को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह, आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 619 अक्षय भगौरा ,आरक्षक 579 करमसिंह,अअपु कार्यालय थांदला से प्रधान आरक्षक 103 महेन्द्र नायक एवं सायबर टीम झाबुआ की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button