थांदला ।। शेख विधायक प्रतिनिधि नियुक्त।
थांदला में कादर शेख को बनाया विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी समिति ने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त विधायक वीर सिंह भूरिया ने कृषि उपज मंडी में सुबह 6:00 बजे पहुंच कर कृषि उपज मंडी में अपना प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार एवं कांग्रेस नेता का शैख को नियुक्त किया सब्जी मंडी में आने वाली समस्या साफ सफाई अभाव आवारा मवेशी से परेशान पर्याप्त रोशनी नही सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना आदि समस्या से किसान व्यापारी परेशान है हमारे संवाददाता से बातचीत करते विधायक वीर सिंह भूरिया ने बताया कि थांदला क्षेत्र में आज नागरिकों की समस्याएं हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है भूरिया जी ने बताया कि इसी क्षेत्र में कार्य हेतु विभिन्न शासकीय संस्थाओं में मैंने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं ताकि उनसे जुड़ी समस्या हल हो सके एवं नागरिकों को समस्या का सामना न करना पड़े विधायक वीर सिंह भूरिया ने जिला कलेक्टर साहब को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कृषि उपज मंडी में होने वाली गतिविधियों बैठकों में बतौर प्रतिनिधि कादर शेख को नियुक्त किया है उन्हे मीटिंग एवं गतिविधियों में बुलाया जाए कादर शेख की नियुक्ति पर पत्रकार साथियों एवं कांग्रेस जनों में खुशी का माहौल है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर कांग्रेस युवा नेता यशवंत भाबर काऊ जेन अली असगर पटवारी नगर अध्यक्ष आनंद चौहान गेदाल डामोर युवा नेता अक्षय भट्ट जितेंद्र धामन सुधीर भाबोर वीरेंद्र बारिया पार्षद अखिल जैन सुनील चरपोटा पार्षद फर्जमान खान रजाक खान मोइनुद्दीन कमालुद्दीन विकास रावत मसूर भूरिया आशीष काटारा पार्षद संदीप डामोर तन्मय पाठक श्रीमनत अरोड़ा एवं कई सरपंजो ने बधाई दी कादर शेख ने विधायक वीर सिंह भूरिया एवं कांग्रेस संगठन का आभार माना एवं कहा कि संगठन ने मुझे जो जवाबदारी दी में उसे पर खड़ा उतारूंगा एवं किसानों एवं व्यापारियों की कई कोई भी समस्या होगी उसे तत्काल निराकरण करने की कोशिश करूंगाथांदला ।। शेख विधायक प्रतिनिधि नियुक्त।
थांदला में कादर शेख को बनाया विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी समिति ने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त विधायक वीर सिंह भूरिया ने कृषि उपज मंडी में सुबह 6:00 बजे पहुंच कर कृषि उपज मंडी में अपना प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार एवं कांग्रेस नेता का शैख को नियुक्त किया सब्जी मंडी में आने वाली समस्या साफ सफाई अभाव आवारा मवेशी से परेशान पर्याप्त रोशनी नही सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना आदि समस्या से किसान व्यापारी परेशान है हमारे संवाददाता से बातचीत करते विधायक वीर सिंह भूरिया ने बताया कि थांदला क्षेत्र में आज नागरिकों की समस्याएं हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है भूरिया जी ने बताया कि इसी क्षेत्र में कार्य हेतु विभिन्न शासकीय संस्थाओं में मैंने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं ताकि उनसे जुड़ी समस्या हल हो सके एवं नागरिकों को समस्या का सामना न करना पड़े विधायक वीर सिंह भूरिया ने जिला कलेक्टर साहब को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कृषि उपज मंडी में होने वाली गतिविधियों बैठकों में बतौर प्रतिनिधि कादर शेख को नियुक्त किया है उन्हे मीटिंग एवं गतिविधियों में बुलाया जाए कादर शेख की नियुक्ति पर पत्रकार साथियों एवं कांग्रेस जनों में खुशी का माहौल है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर कांग्रेस युवा नेता यशवंत भाबर काऊ जेन अली असगर पटवारी नगर अध्यक्ष आनंद चौहान गेदाल डामोर युवा नेता अक्षय भट्ट जितेंद्र धामन सुधीर भाबोर वीरेंद्र बारिया पार्षद अखिल जैन सुनील चरपोटा पार्षद फर्जमान खान रजाक खान मोइनुद्दीन कमालुद्दीन विकास रावत मसूर भूरिया आशीष काटारा पार्षद संदीप डामोर तन्मय पाठक श्रीमनत अरोड़ा एवं कई सरपंजो ने बधाई दी कादर शेख ने विधायक वीर सिंह भूरिया एवं कांग्रेस संगठन का आभार माना एवं कहा कि संगठन ने मुझे जो जवाबदारी दी में उसे पर खड़ा उतारूंगा एवं किसानों एवं व्यापारियों की कई कोई भी समस्या होगी उसे तत्काल निराकरण करने की कोशिश करूंगा