BusinessLife StyleTechWorld

 

 

 

 

 

 

 

*प्रदेश के मुखिया का थांदला नगर में रोड शो

आगमन पर जोरदार स्वागत वंदन और अभिनंदन किया*

 

 

थांदला । । मध्य प्रदेश के आदरणीय व माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव पेटलावद पंडित कमल किशोर नागर की कथा में शामिल होकर हेलिकॉप्टर से थांदला नगर आगमन हेलीपैड पर मध्य प्रदेश के मुखिया माननीय आदरणीय डॉ मोहन जी यादव का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया हेलीपेड से बायपास रोड से होते हुए मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत खजूरी पहुँचे जहाँ पर पंचायत के पूर्व सरपंच कैलाश भाई डामोर और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले हार फूल से स्वागत किया बड़ी देर से खड़ें ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया और थांदला रोड़ शो के लिए संस्कार पब्लिक स्कूल मुख्यमंत्री का रोड़ शो नगर के मुख्य मार्गों पर नगर कि जनता व समस्त समाज ने स्वागत किया प्रदेश के मुखिया ने अभिवादन स्वीकारते हुए जवाहर मार्ग से मठवाला कुआ पहुँच कर संबोधित करते हुए बताया अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का शोषण ही किया है। कांग्रेस लुटेरा ने दुतारी पार्टी है ये घमण्डिया लोग किसी का भला नही कर सकते है इनका घमंड रावण की तरह है जिसकी नाभि में वोट रूपी तीर मारकर कांग्रेस को बेमौत मारना है। नरेंद्र मोदी व अनिता नागरसिंग चौहान के लिए मुख्यमंत्री ने वोट मांगते हुए कहा कि दुनिया का नम्बर एक देश बनाने के लिए और भारत देश को विकसित बनाने के लिए मोदी दिन रात मोदी दिन रात काम कर रहे है और देश के दुश्मनों को ठिकाने लगाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसे ही प्रधानमंत्री की आवश्यकता है। मोदी ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए लगाया जिसका खुद का कोई घर नही ऐसे प्रधानमंत्री देश के गरीबों को आवास योजना अंतर्गत गरीबों के लिए घर बनाये, निशुल्क राशन दिया, उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन दिया, किसान मानधन योजना , अब फिर से मोदी सरकार बनेगी तो गरीबों को मुफ्त बिजली भी मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, भाजपा सांसद प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहानअजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,पूर्व सासंद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिला प्रभारी हरि नारायण यादव लोकसभा संयोजक किशोर शाह लोकसभा दृष्टि से विधानसभा प्रभारी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी विधानसभा संयोजक कमलेश दातला, सह संयोजक व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर महामंत्री गौरव खंडेलवाल और भूपेश भनपुरिया, युवा नेता संजय भाबर मंडल अध्यक्ष रोहित वैरागी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय भाजपा वरिष्ठ व्यापारी नेता अनिल भंसाली राजेश वसुनिया सहित झाबुआ व थांदला के पदाधिकारी मौजूद थे ।उक्त जानकारी भाजपा मीडिया सह प्रभारी विवेक व्यास ने दी

Related Articles

Back to top button