Blog

श्री राठौड का निधन।

 

पेटलावद।

भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के जिला अध्यक्ष हरिश राठौड और नारायण राठौड के पिताजी श्री लक्ष्मणलाल जी राठौड का 65 वर्ष की आयु मे  सोमवार को अकस्मात हृदयगति रूकने से निधन हो गया। श्री राठौड धार्मिक व सामाजिक कार्यो में सदाअग्रणी रहे। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में सेवा को परम धर्म मानते हुए सामाजिक व धार्मिक कार्यो में हमेशा सेवा दी। श्री राठौड का अंतिम संस्कार सोमवार को पंपावती नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। जहां पर राठौड समाज के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण,सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ जनों ने उपस्थित रह कर श्री राठौड को श्रद्वा सुमन अर्पित किये।श्री राठौड के निधन पर पत्रकार संघो,राठौड समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों  ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्वांजलि अर्पीत की।

 

फोटो- लक्ष्मणलाल जी राठौड।

श्री राठौड का निधन।

पेटलावद।
भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के जिला अध्यक्ष हरिश राठौड और नारायण राठौड के पिताजी श्री लक्ष्मणलाल जी राठौड का 65 वर्ष की आयु मे सोमवार को अकस्मात हृदयगति रूकने से निधन हो गया। श्री राठौड धार्मिक व सामाजिक कार्यो में सदाअग्रणी रहे। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में सेवा को परम धर्म मानते हुए सामाजिक व धार्मिक कार्यो में हमेशा सेवा दी। श्री राठौड का अंतिम संस्कार सोमवार को पंपावती नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। जहां पर राठौड समाज के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण,सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ जनों ने उपस्थित रह कर श्री राठौड को श्रद्वा सुमन अर्पित किये।श्री राठौड के निधन पर पत्रकार संघो,राठौड समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्वांजलि अर्पीत की।

Related Articles

Back to top button