मुमुक्षु की जयकार यात्रा
युवा मुमुक्षु श्रेयांस चौरड़िया का 21 मार्च को थांदला श्रीसंघ करेगा बहुमान
मुमुक्षु की जयकार यात्रा
युवा मुमुक्षु श्रेयांस चौरड़िया का 21 मार्च को थांदला श्रीसंघ करेगा बहुमान
मुमुक्षु की जयकार यात्रा भी निकलेगी
थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 के सानिध्य में पौषध भवन पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा रतलाम शहर के युवा मुमुक्षु श्रेयांस चौरड़िया का बहुमान समारोह 21 मार्च गुरुवार को आयोजित होगा। श्री संघ के अध्यक्ष भरत भंसाली, सचिव प्रदीप गादिया एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि गुरुवार को प्रातः महावीर भवन पर नवकारसी का आयोजन होगा। पश्चात प्रातः 8 : 15 बजे स्थानीय पौषष भवन से मुमुक्षु भाई की जयकार यात्रा निकलेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं व बच्चें शामिल होंगे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः पौषध भवन पर पहुंचकर बहुमान समारोह में परिवर्तित होगी। जहां साध्वी मंडल के व्याख्यान होंगे। वहीं मुमुक्षु भाई भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा मुमुक्षु आत्मा का बहुमान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया जाएगा। इस मौके पर कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं भी मुमुक्षु का अभिनंदन करेगी। नगर में निकाली जाने वाली जयकार यात्रा एवं आयोजित होने वाले बहुमान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का श्रीसंघ ने आह्वान किया।