Blog

कालाबाजारी को लेकर दिया ज्ञापन

*आदिवासी युवा क्रांति संघ* ने किसानों के साथ हो रही कालाबाजारी को लेकर दिया थांदला SDM को ज्ञापन …

मानसून का समय है किसान अपने वर्ष भर की आशा लेकर खेतों को तैयार कर रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या किसानों को बोवनी के लिए बीज की आ रही है ‘
बाजार में अनेक प्रकार के अमानक नकली बीज भी प्रचलित है जिन्हें अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा केवल मोटा दाम कमाने की लिए विक्रेताओं द्वारा विक्रय किया जा रहा है ‘ साथ ही साथ कपास, मक्का, सोयाबीन, आदि बीज की जो थैली पर MRP लिखा रहता है, उसे तीन गुना पैसे किसानों से विक्रेताओ के द्वारा लिए जा रहे ‘ फसल बोने के बाद में किसानों को खाद और दवाई की भी जरूरत पड़ती है ‘ वह खाद भी विक्रेताओं द्वारा एमआरपी से अधिक पैसों में दिया जाता है ‘ और तो और आदिवासी क्षेत्रों में बाजारों में बिना लाइसेंस धारी विक्रेता भी है जो किसानों के साथ कालाबाजारी करते हुए धोखाधड़ी करते हैं और किसानों को लूटते हैं ‘ ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर आज आदिवासी युवा क्रांति संघ मध्यभारत के कार्यकर्ताओं ने थांदला एसडीएम अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन दिया , और साथ में यह भी कहा कि इन सभी कालाबाजारी करने वालों की प्रत्यक्ष रूप से जांच करके तत्काल कार्रवाई करी जाए नहीं तो संगठन के द्वारा पूरे क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा ‘ ज्ञापन देते समय आदिवासी युवा क्रांति संघ के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे …

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button