उमेश मुनि जी गुरुदेव की जयंती पर होंगे अनेक आयोजन
*थांदला गौरव आचार्यश्री उमेशमुनिजी की 92 वीं जन्म जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम होगे*
*आराधना की तैयारी के लिए श्रीसंघ में छलक रहा हैं उत्साह*
थांदला। संत महापुरुषों की जयंती श्रद्धालुओं द्वारा तप-त्याग एवं गुणानुवाद करके उत्साहपूर्वक मनाइ जाती हैं श्री उमेशमुनिजी की जन्म स्थली थांदला हैं , थांदला संघ में ऐसे प्रसंगो पर विशेष उत्साह नजर आता हैं। थांदला में नगर के गौरव आचार्यश्री उमेशमुनिजी म. सा. की 92 वीं जन्म जयंती मनाने का उत्साह देखा जा रहा हैं। यहां आचार्यश्री के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 स्थानीय पौषध भवन पर विराजित हैं। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहाँ प्रतिदिन राई प्रतिक्रमण, प्रार्थना, दोपहर में ज्ञान चर्चा, शाम को देवसीय प्रतिक्रमण, कल्याण मंदिर, चौवीसी स्तुति आदि विविध आराधनाएं हो रही हैं। जिसमें श्रावक श्राविकाएं उत्साहपूर्वक आराधना कर रहे हैं।
चार दिवसीय आराधना के साथ महापुरुष का गुणानुवाद होगा
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष भरत भंसाली व सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि साध्वी मंडल के सानिध्य में थांदला के नंदन आचार्यश्री उमेशमुनिजी की 92 वीं जन्म जयंती 10 मार्च रविवार को मनाई जाएगी। जन्म जयंती श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा चार दिवसीय आराधना के अंतर्गत जप – तप, त्याग, तपस्या, धर्म, ध्यान, ज्ञान आदि विभिन्न आराधनाओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी।
प्रथम दिवस 7 मार्च गुरूवार को 92 आराधको द्वारा श्री उमेश चालीसा का पाठ प्रात: 8 से 9 बजे तक स्थानीय पौषध भवन पर किया जावेगा। इसी दिन दोपहर 2 से 3 बजे तक उमेशचालीसा पर ओपन बुक परीक्षा का आयोजन अखिल भारतीय श्री चंदना श्राविका संगठन थांदला द्वारा किया जावेगा। वही द्वितीय दिन 8 मार्च शुक्रवार को श्रावक श्राविकाएं 7-7 सामायिक की आराधना करेगे। उसी दिन महावीर भवन मे टिफिन पार्टी का आयोजन होगा एवं आराधक द्रव्य की मर्यादा भी करेगे। तृतीय दिन 9 मार्च शनिवार को पक्खी पर्व मनाया जावेगा। जिसमे बड़ी संख्या में आराधक सामूहिक उपवास सहित विविधआराधना करेगे। शाम 6 : 35 बजे पक्खी प्रतिक्रमण होगा। श्रावक वर्ग का दौलत भवन पर एवं श्रविका वर्ग का प्रतिक्रमण पौषध भवन पर होगा। इसी दिन साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सानिध्य मे प्रातः 9 बजे से गुणानुवाद सभा होगी। इसमें साध्वी मंडल आचार्यश्री उमेशमुनिजी म. सा. के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
आचार्यश्री की जन्म जयंती दिवस पर 10 मार्च रविवार को स्थानीय पौषध भवन पर प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के नवकार महामंत्र के जाप श्राविकाओं द्वारा किये जावेगे वही रात्रि संवर की आराधना भी होगी। संवर की प्रभावना का लाभ श्री धर्मलता जैन महिला मंडल द्वारा लिया गया है। गुरू गुणानुवाद सभा प्रातः 9 बजे से पौषध भवन पर प्रारंभ होगी जिसमे स्वाध्यायी बंधुओ व श्रावक श्राविकाओ द्वारा गुणानुवाद किया जावेगा।
*10 मार्च को होगे सामूहिक पारणे*
पक्खी पर्व व आचार्यश्री की जन्म जयंती के प्रसंग पर सामूहिक उपवास व विविध तपाराधना करने वाले समस्त आराधको के सामूहिक पारणे 10 मार्च रविवार को स्थानीय महावीर भवन पर होगे। सामूहिक पारणे करवाने का लाभ आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सांसारिक भ्राता कनकमल घोडावत परिवार ने लिया है। पारणे के पूर्व उनके निवास स्थान पर नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप होगे। श्रीसंघ ने समस्त श्रावक श्राविकाओ से जन्म जयंती पर चार दिवसीय समस्त आराधनाओ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।