कारगिल विजय दिवस मनाया गया
*अणु पब्लिक स्कूल थांदला में मनाया गया कारगिल विजय दिवस*
थांदला – जामनगर में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ ऑपरेशन विजय में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की *25वीं वर्षगांठ पर 26 जुलाई 2024* को स्कूल परिसर में कारगिल विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया एंव प्राचार्य प्रमोद नायर ने शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात स्कूल बैंड ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत “अपनी आज़ादी को हम ……………” गाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के ऑडिटोरियम में नर्मदा़ हाउस के कैडेट्स ने बच्चों को ऑपरेशन विजय की जीत और इतिहास के बारे में विस्तार से बताया एवं कारगिल युद्ध के विभिन्न परमवीर चक्र विजेताओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
अपने संबोधन के दौरान प्राचार्य प्रमोद नायर ने सभी को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं बलिदान, साहस और बहादुरी की कहानी के माध्यम से इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई।
चेयरमैन प्रदीप गादिया ने समारोह में उपस्थित स्टाफ व बच्चों को अपने संबोधन में उन सभी अमर योद्धाओं को याद किया जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस मौके पर समस्त बच्चों और स्टॉफ की और से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को सलामी दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उत्साहपूर्ण गायन के साथ हुआ।