Blog

अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील जी द्वारा किया गया वार्डो का निरीक्षण

दिनांक 05-07-2024 को  नगर में आमजन की सुविधाओ हेतु नगर के वार्ड क्रमांक 03, 04, 05, 10, 11, 12, 15 में नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा एवं वार्ड पार्षद/ प्रतिनिधि द्वारा निकाय अधिकारी/कर्मचारी  के साथ भ्रमण किया एवं सीसी रोड मरम्मत, नाली मरम्मत, नाली निर्माण कार्य का किया जाना आवश्यक है ऐसे स्थानों  का चयन किया गया होकर उपयंत्री को आगामी कार्ययोजना जल्द से जल्द  तैयार  कर कार्य करवाए जाने हेतु कहा गया साथ ही भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर वर्तमान में  सड़क नही है या अत्यधिक जल भराव होता है ऐसे स्थानों  पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मुरम डलवाई जाकर सुगम आवागमन हेतु  व्यवस्था करवाई गई lदिनांक 05-07-2024 को नगर में आमजन की सुविधाओ हेतु नगर के वार्ड क्रमांक 03, 04, 05, 10, 11, 12, 15 में नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा एवं वार्ड पार्षद/ प्रतिनिधि द्वारा निकाय अधिकारी/कर्मचारी के साथ भ्रमण किया एवं सीसी रोड मरम्मत, नाली मरम्मत, नाली निर्माण कार्य का किया जाना आवश्यक है ऐसे स्थानों का चयन किया गया होकर उपयंत्री को आगामी कार्ययोजना जल्द से जल्द तैयार कर कार्य करवाए जाने हेतु कहा गया साथ ही भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर वर्तमान में सड़क नही है या अत्यधिक जल भराव होता है ऐसे स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मुरम डलवाई जाकर सुगम आवागमन हेतु व्यवस्था करवाई गई l

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button