BlogBusinessWorld

जिले में करोड़ो के कार्यो का लोकर्पण

एमपी तेज़ी से विकास की नई ऊंचाईया प्राप्त करता रहेगा.

 

पीएम मोदी क़े नेतृत्व मे नवाचार क़े कार्यक्रम हो रहे है.

 

17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओ का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास.

 

झाबुआ जिले मे करोडो क़े  कार्यों का हुवा लोकार्पण.

 

समकित तलेरा

प्रधान संपादक

सुमित तलेरा

सह संपादक

 

 

एमपी तेज़ी से विकास की नई ऊंचाईया प्राप्त करता रहेगा.

पीएम मोदी क़े नेतृत्व मे नवाचार क़े कार्यक्रम हो रहे है.

17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओ का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास.

झाबुआ जिले मे करोडो क़े कार्यों का हुवा लोकार्पण.

समकित तलेरा
प्रधान संपादक
सुमित तलेरा
सह संपादक

थांदला विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश क़े अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा वीडियो लिंक क़े माध्यम से प्रदेश मे 17हजार करोड़ क़े करीब कार्यों की सौगात दी झाबुआ जिले मे भी करोडो क़े लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये.
स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण मे भव्य आयोजन किया गया प्रधानमंत्री क़े वर्चुली कार्यक्रम मे अतिथि बतोर पूर्व विद्यायक एवं अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पणदा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दरो, तहसीलदार अनिल बघेल,सीई ओ सुश्री राधा डावर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल जैन पार्षदगण धापूबेन वसूनिया,समर्थ उपाध्याय, राजू धानक, माया सोलंकी सहित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुनील पणदा, राजेश वसूनिया, सुनीता पंवार मौजूद थे कार्यक्रम को अजजा प्रदेश अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सम्बोधित किया.
सुनील पणदा ने एक जानकारी मे बताया की देश क़े लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश क़े लाडले मुख्यमंत्री मोहन यादव क़े नेतृत्व मे प्रदेश को करीब 17 हजार करोड़ क़े विकास कार्यों की सौगात दी गई वही थांदला नगर मे प्रधानमंत्री आवास की अंतिम तीसरी किश्त द्वारा 142 लाभार्थियों को 50 हजार की किश्त प्रदान की गई. साथ ही 07 प्रकरण पीएम सवनिधि क़े भी स्वीकृति दी गई.
नगर क़े ऊर्जावान पार्षद राजू धानक ने प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो का स्वागत कर नगर क़े विकास कार्यों की जानकारी दी.
कार्यक्रम को भव्यता देने मे नगर परिषद एवं जनपद पंचायत क़े अधिकारी, कर्मचारी प्रातः से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन राजेश वसूनिया ने किया आभार नगर परिषद अध्यक्ष शीतल जैन ने माना.

लाइव प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश
तेजी से विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा ऐसा उनका विश्वास है। लोकार्पित हो रहीं
परियोजनाएं और विकास कार्य मध्यप्रदेश को
विकसित राज्य बनाने के साथ प्रदेश की जनता
के जीवन को आसान बनाएंगे। यह निवेश,
नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल के लाल परेड
ग्राउंड में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
प्रारंभ में राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम
का शुभांरभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित मध्य
प्रदेश के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार
खेती उद्योग और टूरिज्म
पर अधिक बल दे रही है। मां नर्मदा पर तीन
परियोजनाओं का भूमि पूजन प्रदेश के जनजाति
क्षेत्र में सिंचाई के साथ-साथ पेयजल की समस्या
का समाधान भी करेगा। सिंचाई के क्षेत्र में
मध्यप्रदेश में नई क्रांति होते दिख रही है। केन-
बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों
परिवारों का जीवन बदलने वाला है। वर्ष 2014
से पहले 10 वर्षों में 40 लाख हेक्टेयर भूमि को
सूक्ष्म सिंचाई के दायरे में लाया गया था लेकिन
पिछले 10 वर्षों में 90 लाख हेक्टेयर भूमि को
सूक्ष्म सिंचाई से जोड़ा गया है।
साइबर तहसील, ग्रामीण परिवारों का समय और
धन दोनों बचाएगी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि
प्रदेश में साइबर तहसील का शुभारंभ किया जा
रहा है। साइबर तहसील के माध्यम से जमीन
का नामांतरण रजिस्ट्री और अन्य मामलों का
समाधान डिजिटल माध्यमों से त्वरित रूप से हो
जाएगा। इससे ग्रामीण परिवारों का समय और धन
दोनों बचेगा। यह समय और धन ग्रामीण परिवार
कृषि और उससे जुड़े अन्य रोजगार में लगाएगा।
इस तरह से उसकी आय में भी वृद्धि होगी और
जीवन आसान होगा।

Related Articles

Back to top button