सावन प्रीमियर लीग का शुभारंभ होगा कल
थांदला।।
नगर के खेल प्रेमी जनता को जिस क्रिकेट महाकुंभ का इंतज़ार वर्ष भर रहता है उसका शुभारंभ का कल बुधवार साय 6 बजे होने जा रहा है इस महाकुंभ में प्रथम इनाम नगर के समाज सेवी दिनेश सोलंकी ओर सचिन सोलंकी,द्वितीय इनाम संगीत विश्वास सोनी तृतीय इनाम प्रेम भाभर मेघनगर, चतुर्थ इनाम अर्पित भटेवरा द्वारा दिये जायेंगे।इस पूरे महा कुम्भ के आयोजक सावन क्लब थांदला,ओर पूरे आयोजन के प्रायोजक कैलाशजी विजयवर्गीय फेन्स क्लब ओर बंटी भैया मित्र मंडल इंदौर।ए आई जे थांदला ,जीवदया अभियान भारत रहेंगे।