।क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ शुभारम्भ।।
थांदला ।। नगर के दशहरा मैदान पर सावन प्रीमियर लीग का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ शाम 7 बजे बुधवार को शुरू हुआ जिसमें कुल 8 टीमें आपस मे भिड़ेगी रोज 4 मैच होंगे ।यह पूरा टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पे होगा ।कल इस महाकुम्भ का शुभारंभ संगीत जी सोनी , सुशीला जी भाभर , बंटी जी मिश्रा , सचिन सोलंकी, के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर समिति के समर्थ उपाध्याय मोंटू बाबा, समकित तलेरा, भोला चौहान, आशीष गोड़, विजय मिस्त्री, धेनु चौहान, संदेश पांचाल गौरव चौहान, पांचाल, राकेश राठौर, आदि उपस्थित थे संचालन स्वप्निल वागरेचा द्वारा किया गया ।ज्ञात रहे कि इस टूर्नामेंट में ट्राफियों के वितरक मोनिका मेडिकल ओर मोंटू बाबा की माता जी की समृति में किया जा रहा है ।वही पेयजल की व्यवस्था श्री कपिल भाटी की समृति में ओजस इंटर प्राइसेस द्वारा किया जा रहा है ।इस पूरे आयोजन के प्रायोजक कैलाशजी फेन्स ग्रुप ओर बंटी भेया मित्र मंडल इंदौर ऐ आई जे थांदला जीवदया अभियान भारत रहेंगे।