Blog

नगर परिषद की बैठक सम्पन्न

नगर परिशद् की बैठक मे नगर विकास के सभी आठ मुद्दो पर सर्वानुमति से हुआ निर्णय

सोमवार को नगर परिशद् थान्दला में परिशद् का विषेश सम्मिलन नगर परिशद् अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनिल पण्दा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया । जिसमे नगर परिशद् उपाध्यक्ष श्री पंकज राठौड जागीरदार तथा पार्शद श्रीमती धापु जी वसुनिया, श्रीमती लीला नाना जी डामोर, श्री जितेन्द्र जी मोरिया, श्री संदीप गोलू जी उपाध्याय, श्रीमती माया सचिन जी सोलंकी, श्रीमती ज्योति जितेन्द्र राठौड, श्री अखिल जी जैन, श्री राजेन्द्र राजु जी धानक, श्री संदीप जी डामोर, श्रीमती भूमिका आषीश जी सोनी, श्री जगदीष जी प्रजापत, श्रीमती नसीम बानो खाॅन, श्रीमती वंदना सुधीर जी भाभर की उपस्थिती मे परिशद् के समक्ष वित्तिय वर्श 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमे प्रस्तावित आय 14,98,27,000/- तथा प्रस्तावित व्यय 14,98,06,000/-एवं बचत रूपये 21,000/- का प्रस्ताव पारित किया गया ।  साथ ही नगर के विकास के विभिन्न मुद्दे भी परिशद् द्वारा सर्वानुमति से पारित किये गये । परिशद् द्वारा न्यायालय मार्ग से बायपास मुख्य मार्ग तक आ.सी.सी नाला  निर्माण कार्य, एवं बायपास रोड से तलावली रोड तक डामरीकरण का कार्य, तथा निकाय की आय मे वृद्धि किये जाने हेतु नगर मे अस्थाई बाजार बैठक पुनः प्रारंभ करना तथा निकाय की आर्थिक स्थिती सुधार किये जाने हेतु वार्ड क्र. 15 मे  केषव उद्यान के आगे दुकाने निर्माण कार्य, पुराना न.प. कार्यालय एवं कांजी हाउस की रिक्त भूमि पर (काॅम्प्लेक्स) दुकान निर्माण कार्य , निकाय क्षैत्रान्तर्गत रिक्त भूमियो एवं दुकानो की छतो को लीज पर दिये जाने, एवं नगर मे यातायात व्यवस्था को दृश्टिगत रखते  हुए हाट बाजार को पुरानी मंडी मे स्थान्तरीत करने हेतु प्रषासन को पत्र लिखकर कार्यवाही करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया । आवष्यक कार्यवाही संबधित उक्त समस्त बिन्दूओ पर  परिशद् के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा सर्वसम्मती से प्रस्ताव को स्वीकृती प्रदान की गई । साथ परिशद् के समस्त सदस्यो द्वारा यह भी आष्वस्त किया गया की नगर विकास हेतु सम्पूर्ण परिशद् एकमत हाोकर कार्य करेगी । तथा निकाय की आय वृद्धि हेतु हर संभव प्रयास किया जावेगा । उक्त बैठक मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी षीतल जैन, लेखापाल विजय गिरी, उपयंत्री पप्पु बारिया, उपस्थित थे ।नगर परिशद् की बैठक मे नगर विकास के सभी आठ मुद्दो पर सर्वानुमति से हुआ निर्णय
सोमवार को नगर परिशद् थान्दला में परिशद् का विषेश सम्मिलन नगर परिशद् अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनिल पण्दा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया । जिसमे नगर परिशद् उपाध्यक्ष श्री पंकज राठौड जागीरदार तथा पार्शद श्रीमती धापु जी वसुनिया, श्रीमती लीला नाना जी डामोर, श्री जितेन्द्र जी मोरिया, श्री संदीप गोलू जी उपाध्याय, श्रीमती माया सचिन जी सोलंकी, श्रीमती ज्योति जितेन्द्र राठौड, श्री अखिल जी जैन, श्री राजेन्द्र राजु जी धानक, श्री संदीप जी डामोर, श्रीमती भूमिका आषीश जी सोनी, श्री जगदीष जी प्रजापत, श्रीमती नसीम बानो खाॅन, श्रीमती वंदना सुधीर जी भाभर की उपस्थिती मे परिशद् के समक्ष वित्तिय वर्श 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमे प्रस्तावित आय 14,98,27,000/- तथा प्रस्तावित व्यय 14,98,06,000/-एवं बचत रूपये 21,000/- का प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही नगर के विकास के विभिन्न मुद्दे भी परिशद् द्वारा सर्वानुमति से पारित किये गये । परिशद् द्वारा न्यायालय मार्ग से बायपास मुख्य मार्ग तक आ.सी.सी नाला निर्माण कार्य, एवं बायपास रोड से तलावली रोड तक डामरीकरण का कार्य, तथा निकाय की आय मे वृद्धि किये जाने हेतु नगर मे अस्थाई बाजार बैठक पुनः प्रारंभ करना तथा निकाय की आर्थिक स्थिती सुधार किये जाने हेतु वार्ड क्र. 15 मे केषव उद्यान के आगे दुकाने निर्माण कार्य, पुराना न.प. कार्यालय एवं कांजी हाउस की रिक्त भूमि पर (काॅम्प्लेक्स) दुकान निर्माण कार्य , निकाय क्षैत्रान्तर्गत रिक्त भूमियो एवं दुकानो की छतो को लीज पर दिये जाने, एवं नगर मे यातायात व्यवस्था को दृश्टिगत रखते हुए हाट बाजार को पुरानी मंडी मे स्थान्तरीत करने हेतु प्रषासन को पत्र लिखकर कार्यवाही करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया । आवष्यक कार्यवाही संबधित उक्त समस्त बिन्दूओ पर परिशद् के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा सर्वसम्मती से प्रस्ताव को स्वीकृती प्रदान की गई । साथ परिशद् के समस्त सदस्यो द्वारा यह भी आष्वस्त किया गया की नगर विकास हेतु सम्पूर्ण परिशद् एकमत हाोकर कार्य करेगी । तथा निकाय की आय वृद्धि हेतु हर संभव प्रयास किया जावेगा । उक्त बैठक मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी षीतल जैन, लेखापाल विजय गिरी, उपयंत्री पप्पु बारिया, उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button