Blog

सेवा भारती द्वारा संचालित बाल शिक्षा केन्द्र में मनाया जन्मदिन

 

जय श्री राम
सेवा भारती थांदला द्वारा संचालित बाल शिक्षा केंद्र संत रविदास बस्ती में संचालित होती है। थांदला में की कुल 3 बस्तियों में से एक बस्ती शिक्षा केंद्र पिछले 3 माह से प्रारंभ हुआ है।श्री मति कमला निनामा दीदी यह केंद्र चलाती है। आज बालक अर्णव वत्सल आचार्य,आशीष गोलू जी उपाध्याय, कर्तव्य कानू जयंत जी आचार्य,अलकेश जी चोपडा (पप्पू भाई) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केंद्र पर पहुंच कर चॉकलेट्स , टाफी और बिस्किट बच्चो को वितरित किए । इस केन्द्र पर बच्चे धर्म के ज्ञान के साथ पढ़ाई, शिष्टाचार एवम विभिन्न प्रकार के हुनर भी सीखते है। सेवा भारती थांदला सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई देती है। आप सभी से भी अनुरोध है की अपने परिवार के मंगल कार्यो मे समाज मे चल रहे सेवा प्रकल्प से मंगल निधि (स्वेच्छानुसार्) देकर अथवा मोक्ष निधि के माध्यम से पुनीत कार्य मे सहभागी बने।
*जितेंद्र राठौर सचिव सेवा भारती समिति झाबुआ*

Related Articles

Back to top button