पुलिस विभाग ने किया वृक्षारोपण
“ एक पेड़, मां के नाम ” अभियान के तहत् थाना पुलिस द्वारा किया पौधा रोपण
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 11.07.2024 को सम्पूर्ण प्रदेश में “ एक पेड़, मां के नाम ” अभियान के तहत् पौधा रोपण हेतु पहल की गई थी। इसी कड़ी में जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को “ एक पेड़, मां के नाम ” अभियान के तहत् थाना/ चौकी परिसर में पौधा रोपण हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय एवं अधीनस्थ स्टॉप द्वारा पुलिस परिवार के साथ थाना परिसर में पौधा रोपण किया गया साथ ही शपथ के माध्यम से संकल्प लिया कि आम जनों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं वृक्षों की कटाई रोकने हेतु जागरूक किया जावेगा ।