Life StyleTechWorld

गवली समाज का निकला विशाल चल समारोह

नगर में निकला विशाल चल समारोह

थांदला/ चार धाम यात्रा पूर्ण कर लौटने पे गवली समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया चल समारोह सावरिया सेठ मंदिर से शुरू हुआ ,ओर नगर के विभिन्न मार्गो से होता होता पुनः मंदिर पहुचा  चल समारोह का नगर की विभिन्न संस्थाओ ,समाजो, ओर राजनीतिक दलों द्वारा स्वागत किया गया  समाज द्वारा शाम को मेट्रो गार्डन में सहभोज का भी आयोजन किया जा रहा है इस चल समारोह में गवली समाज के साथ साथ नगर के सभी समाज के लोगो ने  शामिल होकर यात्रा कर आने वालों को शुभकामनाएं ओर बधाई दी ।।

Related Articles

Back to top button