*_परिषद द्वारा किया गया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण_*
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भानू भूरिया जी की उपस्थिति में
नगर परिषद थांदला द्वारा
कायाकल्प योजनांतर्गत 50.8 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 12,13, 14 और 6 में सी.सी.रोड़ों का लोकार्पण…
कायाकल्प 2.0 योजनांतर्गत वार्ड क्रमांक 1,4 और 9 में 48.99 लाख की लागत से बनने वाले रोड़ों का भूमि पूजन एवं अमृत योजना 2.0 द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में स्थित केशव उद्यान में 19.50 लाख की लागत से कायाकल्प का शुभारंभ
एस.डी.आर.एफ योजनांतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में पद्मावती नदी के पास स्थित 38.73 लाख द्वारा निर्मित कब्रस्थान पहुंच मार्ग के पुल का लोकार्पण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति भूमिका आशीष सोनी जी, जिला शिकायत बोर्ड सदस्य श्रीमति माया सचिन सोलंकी जी, अजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजू जी धानक , मंडल अध्यक्ष रोहित जी बैरागी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी अनिल जी भंसाली , सचिन जी सोलंकी, भाजपा युवा नेता संजय जी भाभर, सहकार भारती जिला महामंत्री दिलीप जी डामोर, माननीय पार्षद
श्रीमति धापू जी वसुनिया जी,समर्थ उपाध्याय जी, जितेंद्र जी मोरिया , जगदीश जी प्रजापत, श्रीमति नसीमबानो फरजमान जी, नगर परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल जैन, इंजीनियर पप्पू बारिया ,अंशुल परिहार ,यशदीप अरोरा सहित अन्य कर्मचारी सहित वार्डवासी उपस्थिति रहे।