नगर परिषद पर किया गया भव्य स्वागत
अनिता नागरसिंग चौहान का भव्य स्वागत
थांदला -झाबुआ रतलाम अलीराजपुर के लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात नगर के प्रथम आगमन पर नगर परिषद थांदला में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मंत्री नागरसिंग चौहान, कलसिंग भाभर, किशोर शाह, शैलेश दुबे दौलत भावसार कमलेश दतला प्रफुल्ल गादिया, कमलेश मचार आदि भी उपस्थित थे नगर परिषद पे अध्यक्ष श्रीमती लछमी पण्डा , माया सोलंकी, भूमिका सोनी, सुनीता पवार, सुनील पण्डा ,गोलू उपाध्याय, सचिन सोलंकी, पारस तलेरा, अनिल भंसाली, अरविंद रुनवाल, कमलेश दायजी, राजेश वसुनिया, द्वारा ढोल धमाको आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया।अनिता नागरसिंग चौहान का भव्य स्वागत
थांदला -झाबुआ रतलाम अलीराजपुर के लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात नगर के प्रथम आगमन पर नगर परिषद थांदला में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मंत्री नागरसिंग चौहान, कलसिंग भाभर, किशोर शाह, शैलेश दुबे दौलत भावसार कमलेश दतला प्रफुल्ल गादिया, कमलेश मचार आदि भी उपस्थित थे नगर परिषद पे अध्यक्ष श्रीमती लछमी पण्डा , माया सोलंकी, भूमिका सोनी, सुनीता पवार, सुनील पण्डा ,गोलू उपाध्याय, सचिन सोलंकी, पारस तलेरा, अनिल भंसाली, अरविंद रुनवाल, कमलेश दायजी, राजेश वसुनिया, द्वारा ढोल धमाको आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया।